हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने नैनीताल रोड स्थित होटल सौरभ में आयोजित प्रेस वार्ता में नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण के नाम पर चल रही कार्रवाई को एकपक्षीय, असंवेदनशील और जनविरोधी बताया। उन्होंने कहा कि यह गरीबों, मध्यम वर्ग और कमजोर तबके को प्रताड़ित करने का सुनियोजित प्रयास है।
विधायक ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से प्रशासन आम नागरिकों के आशियानों पर नजर गड़ाए हुए है, जिससे शहर में भय का माहौल है। उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस पार्टी इस जनविरोधी मुहिम का हर स्तर पर विरोध करेगी और पीड़ितों के साथ खड़ी रहेगी।
सुमित हृदयेश ने राज्य में पंचायत चुनावों को अचानक रद्द करने पर भी गहरी चिंता जताई और कहा कि यह निर्णय लोकतंत्र की जड़ों पर सीधा हमला है। उन्होंने इसे जनभावनाओं का अपमान बताया और कहा कि समय पर चुनाव न कराना गंभीर विषय है।हाउस टैक्स के मुद्दे पर उन्होंने सरकार को कटघरे में खड़ा किया। विधायक ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घोषणा की थी कि नगर निगम में नवसमिलित वार्डों से कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा, लेकिन अब उन क्षेत्रों के लोगों से चार वर्षों का बकाया टैक्स वसूला जा रहा है, जो अन्यायपूर्ण है।अंत में सुमित हृदयेश ने प्रशासन से जनभावनाओं का सम्मान करते हुए संवेदनशील और न्यायपूर्ण रवैया अपनाने की मांग की।






