हल्द्वानी शहर का ठंडी सड़क एक व्यस्त इलाका है, लेकिन यहाँ नगर निगम की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, यहाँ दिन के उजाले में जब सूरज सिर पर है, तब भी यहां की स्ट्रीट लाइट्स जल रही हैं।
यह नज़ारा किसी एक इलाके का नहीं, बल्कि शहर के कई हिस्सों में इस तरह का नज़ारा देखा गया है — जैसे काठगोदाम रोड, तिकोनिया, और हीरानगर जैसी कॉलोनियों में। स्थानीय लोगों की मानें तो यह सिलसिला कई हफ्तों से चल रहा है। हर दिन सुबह से लेकर शाम तक यहाँ स्ट्रीट लाइटें जलती रहती हैं। जब शिकायत करते हैं तो कोई सुनवाई नहीं होती। बिजली की बर्बादी तो हो ही रही है, साथ में जनता के टैक्स के पैसे भी यूं ही जाया हो रहे हैं।”
शहर में बिजली बचाने के तमाम दावे किए जाते हैं, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे न केवल सरकारी संसाधनों की बर्बादी होती है, बल्कि पर्यावरण पर भी असर पड़ता है। साथ ही इस तरह की लापरवाही से हल्द्वानी नगर पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ भी पड़ता है, अब देखना होगा की हल्द्वानी नगर निगम कब तक अपनी ये लापरवाही सुधरता है.






