मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास पर आयोजित बैठक के दौरान वाराणसी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में प्रस्तावित मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की तैयारियों की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की मध्य क्षेत्रीय परिषद केंद्र और राज्यों के बीच संपर्क एवं सहयोग को सुदृढ़ करने के साथ-साथ, समान प्रकृति के विषयों पर विचार-विमर्श और अनुभव-साझाकरण का एक सशक्त मंच है। साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि “इकोलॉजी और इकोनॉमी के समन्वय” की भावना के अनुरूप ऐसे ठोस और नवाचारपरक प्रस्ताव तैयार किए जाएं जो प्रदेश के समग्र, सतत और संतुलित विकास को नई गति प्रदान कर सकें।







